Ticker

6/recent/ticker-posts

फोन करके गरीब को और लोगों को लुटा जा रहा है




किनवट शहर तालुका मे लाँकडाउन की वजह से बढी आबादी इंटरनेट पर व्यस्त है । इसी का फायदा उठाकर कुछ समाजकटंक गुन्हेगार पार्श्वभूमी के लोग लाखो लोगो को काँल करके ठग रहे है। ऐसी अनेक घटनाये शुरुवात मे शहरो मे होती थी आज ग्रामीण देहातो मे भोलेबाले लोगो को निशाणा बनाकर ठगी जाने की घटनाये बढी है।तालुका एवम जिल्हा मे ,राज्य मे ,देशभर मे चल रही है। ऐसै फरजी काँल करनेवाले लोग झारखंड राज्य के जामताडा गांव के है,यहांपर लगभग पुरा गांव ही इस ठगी मे शामील है. पोलिस ने अबतक 500लोगो को यंहा से पकडा है फिर भी यह लोग छुटने के बाद यही काम करतेहै. कुछ साल पहले सायकल को तरसने वाले यहां के लोग ,अभी लाखो रपय की गाडीयो मे घुमते है. अलीशान घर बनाये है। केन्द्र शासन के ग्रहमंत्रालय के दखल के बाद राज्य शासन हरकत मे आई है।फिर भी यह ठग आजबाजु घनी जगंलो मे बैठकर छिपकर यह चोरी का,ठगी का,डकैती का धंदा धडले से कर रहे ।सावधान लोगो से गुजारीश ऐसी काँल से आनेवाले व्यक्ती की बात सुनकर बँक अकाऊंट न.पिन.न. न बताये ।गुगल, या कोई भी कुछ भी फोकट मे नही देता ,मेहनत हर किसी को करनी पढेगी।।