Ticker

6/recent/ticker-posts

तमाम साथी बिरादराने कौम ध्यान दें ।किसी भी समाज या संस्था में सभी एजेंडे शिक्षा में तरक्की रोजगार में तरक्की राजनीति में


तमाम साथी बिरादराने कौम ध्यान दें ।
किसी भी समाज या संस्था  में सभी एजेंडे शिक्षा में तरक्की रोजगार में तरक्की  राजनीति में तरक्की की बात करते हैं ।
परन्तू मैदान में आने के बाद शिक्षण संस्थान ,,छात्रों की सहायता के लिए चंदा खैरात ज़कात, सदकात से बात शुरू हो जाती है और उसी कारण संगठन भी और योजना भी अपनी मौत मर जाती है रोजगार  के लिए बैतूलमाल और राजनीति के लिए पार्टियों की खुशामद का सिल सिला शुरू हो जाता है ।नतीजा आपके सामने है ।
हम कभी यह नहीं सोचते कि दूसरी कौमें और समाज क्यों तरक्की कर रहे हैं उन के यहां तो न जकात का सिस्टम है न सदके खैरात का प्रावधान और हम देख रहे हैं और एक-दूसरे की टांग खींचकर अपनी कौम समाज को मजबूत करने में लगे हैं ।और जीवन के हर क्षेत्र में भिखारी का किरदार निभा रहे हैं दूसरी ओर कौम और समाज में नेताओं ओर कायदीन की  पूरी फौज मोजूद है फिर भी तरक्की से दूर कोसों दूर ।हमने.कभी अध्ययन किया है कि इस नाकामी का कारण क्या है? कभी इसके लिए सर जोड कर बैठे हैं,,,?,,, नहीं
आईए हम आपको समाज की शैक्षिक, आर्थिक व राजनीतिक​तरक्की के लिए नय अंदाज से सोचने की दावत देते हैं।।
हमने इन समस्याओं के समाधान के लिए मिशन एज्युकेशन के नाम से संगठन खड़ा कर दिया है।।
हमारा लक्ष्य।।
 1__हर प्रदेश में  एक युनिवर्सिटी।।
2__हर जिले में कम से कम एक स्कूल।
3__हर प्रदेश में कम से कम 3 कालिज।
4__हर ग़रीब आदमी को रोजगार।
 5__हर राजनैतिक कार्यकता काम राजनीतिक सम्मान।।।
             याद रहे
इस अभियान के लिए किसी कोई चंदा , ज़कात सदकात खैरात या सरकार से कोई ग्राफ्ट या इमदाद पर निर्भर नहीं हुआ जायेगा ।यह खैराती इदारा नहीं समाज की तरक्की का अभियान है ।
सभी साथी इस अभियान से जुड़ें ।
मिशन एज्युकेशन का 3 वर्ष का सदस्यता शुल्क मात्र 100/रुपय (अर्थात 9 पैसे रोज़) है ।
आप में से अनेक हमें पागल कहेंगे कि यह काम बिना चंदा कैसे होगा हम यह करके दिखायंगे बस आप साथ दीजिए ।हमारा नारा है ।।।।।
न अधिकारी ने हवलदार बनो*****
शिक्षित बनो मालदार बनो
जो लोग हमारे इस अभियान से सहमत हें वह मिशन एज्युकेशन के सदस्य बनें ।
      ज़रूरी सूचना
मिशन एज्युकेशन की प्रदेश कार्यकारिणययों के गठन का कार्य चल रहा है पहले प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा जो साथी भी इच्छुक हों वह तुरंत सदस्य बने ।
जो साथी सहमत हों वह अपना नाम पता पोस्ट करें उनको सदस्यता फार्म भेज दिया जायगा ।सदस्यता की अंतिम तिथि  26 सितंबर है ।
देखता हूँ कौन कौन कौन फेसबुक व्हाट्सएप की दुनिया से बाहर आकर समाज के लिए सक्रिय होता है।।
-----------------------–--
चंदे खैरात ज़कात इमदाद की आशा छोडो।।
अपने बल को पहचानो
तरककी की ओर समाज को जोडो।।।
साथियों आर्थिक रूप से संपन्न समाज बडे से बडे तूफान का मुकाबला कर सकता है और ग़रीब समाज तो अपनी बस्ती का मुकाबला नहीं कर सकता 
मिशन एज्युकेशन के संबंध में जब कहो आपके नगर आकर बात कर सकता हूँ 
आप सबके जवाब का मुन्तजिर ,,,,आपका 
शफी़ देहलवी 
राष्ट्रीय अध्यक्ष  9999061017.,,
9953082926..