Ticker

6/recent/ticker-posts

दिल को दहला देने वाली घटना गुलनाज खातून पिता स्व• मो• मुख्तार मां का नाम सेमूना खातून घर रसूलपुर हबीब पोस्ट चांदपुर ननकार थाना


दिल को दहला देने वाली घटना 
गुलनाज खातून पिता स्व• मो• मुख्तार मां का नाम सेमूना खातून घर रसूलपुर हबीब पोस्ट चांदपुर ननकार थाना 

देसरी  जिला वैशाली के रहने वाली है 

इनके साथ कुछ दिनों से दो लड़का जिसका नाम सतीश कुमार पिता का नाम विनय राय चंदन कुमार पिता विजय राय दोनों आपस में चचेरे भाई हैं 

रसूलपुर हबीब का रहने वाला है दोनों लड़का कुछ दिनों से छेड़खानी कर रहा था जबरदस्ती कह रहा था 

कि हमारे साथ चलो और शादी करो अगर तुम नहीं करोगी तो जान से मार देंगे इसका लगातार विरोध करती रही के  हम मुस्लिम  और आप हिंदू  ऐसा नहीं हो सकता हमारे परिवार के  समाज के लोग क्या कहेंगे 

मुझे मरने के बाद  अपने अल्लाह को मुंह दिखाना है और मेरा  रिश्ता लगा हुआ है  मेरी शादी होने वाली है

 घर आकर अपनी मां को बताइए इसके बाद गुलनाज खातून घर के बगल में कूड़ा फेंकने गए 

इसी दौरान दोनों लड़का आ धमका और सतीश कुमार चंदन कुमार पकड़ के किरासन तेल डाल दिया और सतीश ने माचिस मार कर आग 

लगा कर गड्ढे में धकेल कर विजय राय  पिता सकलदेव राय के साथ भाग गया 

छोटी बहन के हल्ला करने  पर आसपास के लोग आग को बुझाने की पूरी कोशिश की 

जब तक बॉडी का अस्सी परसेंट जल चुका था 

उठा पुठा कर श्याम लाल और प्रमोद सतीश  और चंदन का चाचा लगता है 

अपने बोलेरो से जोहरी बाजार संप्रभु बालाजी बजरंगी हॉस्पिटल हाजीपुर 30/10/2020 ले गए गुलनाज की मां  लगातार 


अपनी बच्ची को इस हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल ले जाने को कहते रहे 

कि हम इस हॉस्पिटल में  नहीं रखना है  हम  दूसरे हॉस्पिटल ले जाएंगे 

उसके बाद 07/11/2020 को पटना पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया आज  15/11/2020 को  इंतकाल (मौत) हो गई 

उसके बाद उसकी छोटी बहन और घर के अन्य लोगो को लगातार धमकी मिल रही है जिससे उनके परिवार व आसपास के लोग दहशत में हैं 

बिहार के सामाजिक कार्यकर्ता लोग पार्थिव शरीर के साथ कारगिल चौक पटना पर बडी को रखकर आंदोलन किया गया 

इसके बाद प्रशासन के लोग के द्वारा आश्वासन दिया गया के इंसाफ मिलेगी 

पूरी सुरक्षा मिलेगी आप बडी को ले जाकर कफन दफन कीजिए मगर घर के लोग दोषियों को जल्द गिरफ्तार की मांग पर अरे हुए हैं

 के गिरफ्तार कीजिए उसके बाद हम दफन करेंगे माहौल एकदम तनावपूर्ण बना हुआ है