Ticker

6/recent/ticker-posts

मिशन एज्युकेशन का जनसंपर्क अभियान शुरू हो गया है ‌।मिशन एज्युकेशन की टीम घर घर जाकर स्टूडेंट्स और मां बाप से बात कर रही है ।


मिशन एज्युकेशन का जनसंपर्क अभियान शुरू हो गया है ‌।मिशन एज्युकेशन की टीम घर घर जाकर स्टूडेंट्स और मां बाप से बात कर रही है । 

अभी तक की बात चीत से जो रिपोर्ट मिली है वह बच्चों के तालीमी भविष्य के लिए चिंता का विषय है।

ऑन लाइन शिक्षा स्कूल बंद होना पेरेंट्स की आर्थिक स्थिति यह सब परिस्थितियां बच्चों विशेष रूप से प्राईमरी और मिडिल के बच्चों के भविष्य के लिए समस्या विषय बन सकते हैं । 

मिशन एज्युकेशन का पहले चरण का अभियान 11दिसम्बर तक चलेगा तब 12 दिसंबर को 

फाइनल रिपोर्ट तैयार कर के समस्या के समाधान पर सरकार से संपर्क किया जायेगा । 

शिक्षा में सम्पन्नता के लिए मिशन एज्युकेशन वचन बध्द है आप के साथ है।

यह तस्वीरें फराशखाना और कलां महल दिल्ली की हैं 

जहां मेरे साथ मुश्ताक बेग साहिब हस्नैन अख्तर अब्दुल नईम असद आजा़द मो, सुहैल वहीद मियां अमीनुद्दीन  मो,अहमद मौजूद थे ।सिल  सिला जारी है आपका सहयोग चाहिए।

 आपका शफी़ देहलवी  राष्ट्रीयअध्यक्ष मिशन एज्युकेशन