Ticker

6/recent/ticker-posts

पंजाबी अभिनेता दिलजीत सिंह दोसांझ ने किसान आंदोलन में शामिल किसानों को गर्म कपड़े और बाक़ी ज़रूरियात के सामान खरीदने के लिये 1 करोड़ रुपये का दान दिया


जिंदा दिल कौम 

पंजाबी अभिनेता दिलजीत सिंह दोसांझ ने किसान आंदोलन में शामिल किसानों को गर्म कपड़े और बाक़ी ज़रूरियात के सामान खरीदने के लिये 1 करोड़ रुपये का दान दिया 

ताकि किसानों को सिंहली बॉर्डर पर ठंडी रातों में थोड़ा आराम मिल सके।

 यक़ीन जानिए अगर इस आंदोलन को सिख समुदाय लीड नही करता तो ये आंदोलन कभी खत्म हो जाना था, 

ख़ैर कहना ये चाह रहा था!


यही कड़ाके की सर्दी का दिन था, जब हमारी मां, बहनें, 
भाई अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहे थे, देश 

के सैकड़ों शाहीनबाग में शबनम के नीचे पूरी पूरी रात महीनों गुज़ारे लेकिन बॉलीवुड के बादशाह 

और भाईजान कहे जाने वाले एक्टरों ने मदद तो छोड़िये एक ट्वीट तक नही किया कभी। 

हमारे लौंडे उनकी फोटो लिए घूमते है.


दुनिया की चुनिंदा जिंदादिल क़ौमों में से एक सिख क़ौम है।