*किसान आंदोलन के भागीदार बनें*
सम्मानीय साथियो,
जैसा कि आज 5 दिसम्बर को संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय काल है कि प्रत्येक
गांव,खंड,ज़िले लेवल पर *अडानी,अम्बानी ओर केंद्रीय सरकार का पुतला दहन किया जायेगा।*
8 दिसम्बर को बंद का आह्वान है उसे भी सफल बनाने और उदान स्थानीय स्तर पर कोई न कोई आयोजन करे।
मध्यप्रदेश में इंदौर ,बड़वानी, मुल्ताई, बेतूल, हरदा ,टिमरनी, मंदसौर, कोलारस ,शिवपुरी ,ग्वालियर, मुरैना, रीवा, सीधी ,शहडोल ,देवास, उज्जैन ,नागदा ,आदि जगह लगातार कार्यक्रम हो रहे हैं ।
आप भी अपने जिले तहसील और गांव में किसानों से एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए सक्रिय हो और कोई ना कोई कार्यक्रम आयोजित करें ।
आप भी किसी एक जगह में इस आंदोलन के भागीदार बने ताकि किसान आंदोलन को ताकत और समर्थन मिल सके। बड़ी मेहरबानी होगी।
फोटो और वीडियो जरूर बना ले ओर उसे फेसबुक,सोशल मीडिया पर जरूर अपलोड कर दे।
निवेदक
१-आखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिती.
२- जन आंदोलन का राष्ट्रीय समन्वय ,
3)संयुक्त किसान मोर्चा
4) इनक्रेडिबल किसान और मजदुर मंच।
5) किसान संघर्ष समिति मध्य प्रदेश
6) किसान खेत मजदूर संगठन मध्य प्रदेश
7)अखिल भारतीय किसान सभा मध्य प्रदेश
8) ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक)