Ticker

6/recent/ticker-posts

गोरे गरीबा कब्रिस्तान में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया


गोरे गरीबा कब्रिस्तान में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया 

आज गोरे गरीबा कब्रिस्तान में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर मुस्लिम सेवा संघ - जिला कमेटी अजमेर की से पौधा रोपण किया 


मुस्लिम सेवा संघ के वरिष्ठ समाज सेवी
सैयद रब नवाज़ जाफरी वन विभाग के सेवानिवृत्त वन अधिकारी द्वारा व मुस्लिम सेवा संघ की पूरी टीम ने पौधा रोपण किया गया 

सैयद रब नवाज़ जाफरी वन विभाग के सेवानिवृत्त वन अधिकारी ने बताया कि पौधा रोपड़ करना बहुत ही जरूरी हैं 


जब से दुनिया शुरू हुई है, तभी से इंसान और क़ुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। 

पेड़ों से पेट भरने के लिए फल-सब्ज़ियां और अनाज मिला। तन ढकने के लिए कपड़ा मिला। 

घर के लिए लकड़ी मिली। इनसे जीवनदायिनी ऑक्सीज़न भी मिलती है,

 जिसके बिना कोई एक पल भी ज़िन्दा नहीं रह सकता। 


जिला अध्यक्ष जनाब मो. मेहताब उर्फ ( विक्की अली ) ने बताया कि इनसे औषधियां मिलती हैं। 

पेड़ इंसान की ज़रूरत हैं, उसके जीवन का आधार हैं सभी मज़हबों में पर्यावरण संरक्षण पर ज़ोर दिया गया है।

 भारतीय समाज में आदिकाल से ही पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया गया है

इस मौके पर रब नवाज़ जाफ़री , जिला अध्यक्ष मो. महताब (विक्की अली साहब , सहर अध्यक्ष महताब खान , इम्तियाज साहब , मूसा भाई, 

तालीम हुसैन, शाहरुख कुरेशी, सलीम पठान, अहमद हुसैन, सय्यद दानिश अली, मुजम्मिल अली सैयद जफर जाफरी, आदि मौजूद थे