बात महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले की है जहाँ से AIMIM पार्टी के सांसद इम्तियाज़ जलील साहब है
एक तरफ सरकार थी जो कोरोना के मामले को लेकर दोबारा से अवाम को बगैर किसी तरीके की सुविधा दिए लॉकडाउन का ऐलान कर चुकी थी !
वही दूसरी तरफ AIMIM पार्टी के सांसद इम्तियाज़ जलील साहब थे जो ये बार बार कह रहे थे की हम लॉकडाउन का तभी समर्थन करेंगे जब सरकार अवाम को सुविधा देने के साथ ही
साथ पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने के पच्छ मे होगी अगर सरकार ऐसा नही करती तो हम इस लॉकडाउन का खुल कर रोड पर निकल कर विरोध करेंगे !
फिर क्या था सरकार तो झुक गई जानते हो क्यू, क्यू की इम्तियाज़ जलील जिस पार्टी के सांसद है उस पार्टी का एक ही वसूल है की सर अगर झुकेगा तो सिर्फ अल्लाह के सामने किसी और के सामने नही !
और इसी तरह काफ़ी विरोध के बाद सरकार ने ये फैसला लिया की औरंगाबाद मे अब लॉकडाउन नहीं लगेगा !