Ticker

6/recent/ticker-posts

आज की पीढ़ी में संस्कार का संचार करेगी अनूप - अनिता का नया भजन


आज की पीढ़ी में संस्कार का संचार करेगी अनूप - अनिता का नया भजन

मुम्बई। तुलसीदास रचित हिन्दू धर्म के पवित्र महाकाव्य रामचरितमानस से प्रेरित भजन 'तुलसी की रामायण बोले' को अल्ट्रा म्यूजिक कम्पनी रिलीज कर रही है। 

भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ पहली बार भजन गायिका अनिता खंडेलवाल की सुमधुर स्वर को श्रोतागण इस भजन में सुन सकेंगे। 

इसके वीडियो में अनूप जलोटा, अनिता खंडेलवाल और अपूर्वा खंडेलवाल ने बड़ी खूबसूरती के साथ अभिनय किया है।

 इस भजन को के. एस. हरिप्रेमी ने सुंदर शब्दों में पिरोया है।

 पदमश्री अनूप जलोटा ने बताया कि इस भजन को सुनकर आज के दौर के युवा पीढ़ी में संस्कार का संचार होगा। 

भारतीयों में रामचरित मानस की बड़ी आस्था है। यह एक आदर्श जीवन का प्रतीक है।

 जब मैंने गीतकार द्वारा इसके सुंदर बोल को सुना तो भजन रिकॉर्ड करने का विचार आया। 

अनिता खंडेलवाल पहले से मेरे संपर्क में थीं। मैंने उन्हें बताया तो वह सहर्ष तैयार हो गई। 

इसकी रिकॉर्डिंग के बाद वीडियो के लिए शूटिंग भी मेरे निवास स्थल पर पूरी कर ली गई।


आपको बता दें कि अनिता खंडेलवाल इटारसी, मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं। 

उनकी बचपन से संगीत के प्रति विशेष रुचि रही है। 

उन्होंने रविन्द्र संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त किया है और आस्था, संस्कार जैसे कई भक्ति चैनल में अपनी प्रस्तुति दी चुकी हैं।

 चूंकि भजन गायकी में अनूप जलोटा का नाम सर्वप्रथम लिया जाता है इसीलिए अनिता भी कुछ वर्षों से श्री जलोटा के संपर्क में आ गईं थी। 
कोरोना के कारण एक लंबे लॉकडाउन के बाद जब अनूप जलोटा ने उनके पास इस भजन का प्रस्ताव रखा तो उनके लिए यह एक बड़ी उपलब्धि रही।

 अनिता श्री कान्हा फाउंडेशन भी चलाती हैं और नई नई प्रतिभा को संगीत के क्षेत्र में निरंतर प्रशिक्षण प्रदान कर रही हैं।   

फोटो _ कोरील राजेश कुमार