Ticker

6/recent/ticker-posts

लोगों में राशन बांटकर अपना जन्मदिन मनाया डॉ. कृष्णा चौहान ने !कृष्णा चौहान को इस साल उनके बर्थडे के अवसर पर उन्हें पीएचडी की उपाधि से नवाजा

लोगों में राशन बांटकर अपना जन्मदिन मनाया डॉ. कृष्णा चौहान ने !

कृष्णा चौहान को इस साल उनके बर्थडे के अवसर पर उन्हें पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया

इसी माह के अंत मे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2021 का भव्य आयोजन करेंगे डॉ कृष्णा चौहान

बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर और लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड के फाउंडर कृष्णा चौहान अब डॉक्टर कृष्णा चौहान बन गए हैं। जी हां, 

दरअसल कृष्णा चौहान जी को इस साल उनके जन्मदिन के अवसर पर पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया है और इस तरह अब उन्हें डॉक्टर कृष्णा चौहान कहा जाएगा। 
ये 2021 में कोरोना काल और लॉक डाउन के समय मे कृष्णा चौहान जी को सबसे बड़ा जन्मदिन का तोहफा मिला है।


आपको बता दें कि 4 मई 2021 को डॉ कृष्ण चौहान जी का जन्मदिन था।

 कोविड 19 और लॉक डाउन की वजह से डॉ कृष्ण चौहान जी ने अपने घर पे ही अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपनी बिल्डिंग के लोगो को राशन किट दे कर अपने बर्थडे को सेलेब्रेट किया।
 उन्होंने कहा कि इससे खुशी की बात क्या हो सकती है कि मैंने अपने जन्मदिन के मौके पर लोगों में रोज़ की जरूरत की चीजें वितरित कीं, इससे जो सुकून मिला उसे मैं शब्दो मे बयाँ नहीं कर सकता।


आपको बता दें कि डॉ. कृष्ण चौहान हर साल अपने जन्मदिन पर राशन और भगवतगीता वितरित करते हैं और जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं।

वह 4 मई 2021 को अपने जन्मदिन के मौके पर मुम्बई में लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 

2021 करने वाले थे मगर कोरोना काल और लॉकडाउन की वजह से ये अवार्ड फंक्शन न हो हो पाया। 

अगर सबकुछ ठीक रहा तो, अब यह समारोह 30 मई 2021 को आयोजित किया जाएगा।

जुलाई 2021 में मिस एंड मिसेज इंडिया 2021 का आयोजन मुम्बई के एक बड़े होटल में किया जाएगा। 

26 दिसंबर 2021 को बोलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2021 का आयोजन किया जाएगा। 


गौरतलब है कि डॉ कृष्णा चौहान 28 फरवरी 2021 को बोलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2021 का सफल आयोजन कर चुके हैं।


आपको बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान की एनजीओ/ ट्रस्ट है जिसका नाम कृष्णा चौहान फाउंडेशन है। 
इस संस्था के अंतर्गत गरीबों और जरूरतमंदों में भोजन का वितरण और भगवतगीता का वितरण किया जाता है।

 डॉ कृष्णा चौहान खुद एक सामाजिक कार्यकर्ता है, जो लोगो की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2021 फंक्शन के दिन डॉ कृष्णा चौहान अपनी बॉलीवुड फिल्म का पोस्टर लॉन्च भी करेंगे जिसकी शूटिंग जून जुलाई 2021 मे करंगे।


उल्लेखनीय है कि डॉ कृष्णा चौहान एक फिल्म निर्देशक हैं जो गोरखपुर यूपी के रहने वाले हैं और मुंबई मैं 18 वर्षों से रह रहे हैं। 

इन 18 वर्षों में डॉ कृष्णा चौहान ने बॉलीवुड के कई मशहूर निर्देशकों को असिस्ट किया और आज डॉ कृष्ण चौहान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 

डॉ कृष्ण चौहान को आज पूरा बॉलीवुड जानता है।

डॉ कृष्णा चौहान की एक हिंदी फिल्म "जीना नही तेरे बिना" रिलीज़ के लिए तैयार है। 

उनका एक हिंदी एल्बम "ज़िक्र तेरा" भी रिलीज़ होने वाला है। उन्हें उनकी हिंदी शार्ट फिल्म के लिए बेस्ट निर्देशक का पुरस्कार भी मिल चुका है।


डॉ कृष्ण चौहान आज जो भी हैं अपनी कड़ी मेहनत की वजह से हैं। 

बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले डॉ कृष्णा चौहान फिल्म निर्देशक होने के हाथ साथ अवार्ड फंक्शन का आयोजन भी करते रहते हैं।  

साथ ही वह कृष्णा चौहान फाउंडेशन भी संचालित करते हैं।  .
डॉ कृष्णा चौहान ने अपने जन्मदिन पर लोगो में राशन किट बाटे। कर भला तो हो भला। वो "सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास" पर यकीन रखते हैं।



डॉ कृष्णा चौहान
8169036309
निर्देशक और संस्थापक,
लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड
कृष्णा चौहान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष