Ticker

6/recent/ticker-posts

"भाई ..! राशन मिल जाता तो बड़ी मेहरबानी होती ..!!मुम्बई :सुबह सुबह आंख लगी ही थी कि, अचानक मोबाइल की रिंग बजना शुरू हुई, एक महिला कलाकारा का फोन आया। उस कलाकारा ने श्री राजु रहिकवार की संचालित कंपनी टाईम वर्ल्ड इंटरटेनमेंट द्वारा मुम्बई के

"भाई ..!  राशन मिल जाता तो बड़ी मेहरबानी होती ..!!

मुम्बई :सुबह सुबह आंख लगी ही थी कि, अचानक मोबाइल की रिंग बजना शुरू हुई, एक महिला कलाकारा का फोन आया। 


उस कलाकारा ने श्री राजु रहिकवार की संचालित कंपनी टाईम वर्ल्ड इंटरटेनमेंट द्वारा मुम्बई के कई 


छोटे-मोटे आर्टिस्टों को राशन किट बाँटि गई हैं सुन खुदके परिवार के लिए किट या रुपये हेतु कॉल किया।

"भूख" से कई मैं और मेरा परिवार मर न जाये इतना कहते ही वो कलाकारा श्री राजु से बोल जोर जोर से रो पड़ी, "भाई काम न सही, राशन मिल जाता तो बड़ी मेहरबानी होती थी। 


श्री राजु उस आर्टिस्ट की व्यथा सुन उसे आश्वासन दिया कि, मैं जल्द ही आपके लिए जीवनोपयोगी वस्तुओं का बंदोबस्त कर आपकी सहायता करूंगा। 

और दूसरे ही पल श्री राजु रहिकवार ने अपने परम स्नेही मित्र मा.श्री सुभाष दवे जी से गुहार लगाई की वे उन्हें जीवनोपयोगी वस्तुएँ दे,

 ताकी राजु उन्हें अपने जैसे कई ऐसे लुक आ लाईक, 
म्यूजिशियन, सिंगर, मिमिक्री आर्टिस्ट, अनाउंसर, फ़िल्म एक्टर, कैरेक्टर आर्टिस्ट, डबिंग आर्टिस्ट, 

मेकअप आर्टिस्ट हैं जो इस कोरोना जैसी महामारी के शिकार हो मौत की कगार पर सहपरिवार आ खड़े हैं, 

उन्हें वे जीवनोपयोगी वस्तुएँ देकर सहारा दे सके।

फिर क्या कारवाँ चल पड़ा, जी हाँ मा.श्री सुभाष दवे जी ने राजु की बात को सच कर दिखाया, 

उन्होंने अपने सहयोगी मित्र श्री उमेश भाई कोठारी (हेतल बिल्डर एंड डेवलपर,मुम्बई) से बात कर जीवनोपयोगी किट की माँग की और 

उन्होंने १५ किट उपलब्ध करवाई साथ ही श्री भाविन संघवी जी के जरिये फ़ूड ड्राइव संस्था की ओर से १६ किट की सहायता प्राप्त हुई। 

इसके अलावा श्री दीपक मांगे जी की ओर से ३ किट की सहायता मुहैया हुई। 

साथ ही मधु मंगल प्रभु जी (cshsfoundation)
 इनकी ओर से स्वर्गीय Jr. हिमेश रेशमिया की पत्नी को राशन किट दी गई।

 इसके अलावा श्री देवांग देसाई ने १२००/- ₹. स्वर्गीय Jr. जैकी श्रॉफ़ की पत्नी को सौंपे।


श्री राजु रहिकवार ने मुम्बई के सुप्रसिद्ध बिजनेसमैन M/S Bollywood Film Equipments के संचालक श्री Rrajesh Mallaya जी द्वारा प्राप्त

 फोर व्हिलर वाहन से श्री रफीक़ शेख की मदद से स्थानीय टाइम वर्ल्ड 
इंटरटेन्मेंट के नेतृत्व में लुक अ लाईक, म्यूजिशियन, सिंगर, मिमिक्री आर्टिस्ट, अनाउंसर, 

फ़िल्म एक्टर, कैरेक्टर आर्टिस्ट, डबिंग आर्टिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट को खाद्य सामग्री की राशनकिट वितरित की गई। 

खाद्यान्न वितरण के समय सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन करते हुए राशन किट उपलब्ध कराई गई।

 श्री राजू रहिकवार से बातचीत में उन्होंने हमें बताया कि, यह सब कलाकार फ़िल्म इंडस्ट्री की रीढ़ हैं। कोरोना वैश्विक महामारी से आज पूरा देश लॉकडाउन है। 
इन आर्टिस्टों के ऊपर आर्थिक संकट मंडरा रहा है। रोजगार छिन जाने से रोजी-रोटी का संकट है। 

ऐसे लोगों को चिह्नित कर टाईम वर्ल्ड इंटरटेन्मेंट की ओर से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। 

श्री राजू ने कहा जो भी मेरे आसपास गरजु आर्टिस्ट और जरूरतमंद है, उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने का मैंने संकल्प लिया हैं। 

ऐसे कई आर्टिस्ट हैं जो मुम्बई शहर से अपने घर (गाँव) वापस जा रहे हैं। 
उनके पास न कोई काम हैं और नाही रुपया पैसा उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा हैं। 

लोग उन्हें हीन भावना से ना देखें, बल्कि उन्हें अपनाएं और मदद करें। 

श्री राजू रहिकवार (Jr.SRK, Mumbai) 

ने कहा कि इन आर्टिस्टों की मदद के लिए ऐसे संकट के समय लोगों को आगे आना चाहिए।


श्री राजु रहिकवार ने इस अनमोल धरोहर के लिए मा.श्री सुभाष दवे जी, 

मा.श्री उमेश भाई कोठारी जी, फ़ूड ड्राइव संस्था मुम्बई,  

भाविन संघवी, दीपक मांगे, मधु मंगल प्रभु जी (cshs foundation), 
देवांग देसाई जी का दिल से शुक्रिया अदा कर आभार व्यक्त किया हैं

और साथ ही सामाजिक संगठन एवं दानदाताओं से विनम्र निवेदन किया हैं 

कि यदि वे ऐसे गरजु जरूरतमंद कलाकारों को मदद करना चाहते हैं तो वे 

Timeworldentertainment@gmail.com पर अपनी मदद दे सकते हैं।