Ticker

6/recent/ticker-posts

ओटीटी प्लेटफार्म 'मस्तानी' पर रिलीज हुआ वेब सीरीज 'द रेड लैंड'


ओटीटी प्लेटफार्म 'मस्तानी' पर रिलीज हुआ वेब सीरीज 'द रेड लैंड'


            

           सामाजिक सरोकार से जुड़ी फिल्मों को सिनेप्रेमियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से फ़िल्म निर्माता /अभिनेता हैदर काजमी के 

संचालित ओटीटी प्लेटफार्म 'मस्तानी' पर विनय श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी वेब श्रृंखला 'द रेड लैंड' को रिलीज किया गया है।

 इस वेब श्रृंखला में तीन दशक से अधिक समय तक अपनी शर्तों पर शासन करने वाले तानाशाह भाई अमरपाल सिंह और समरपाल सिंह के कैरेक्टर के साथ जुझारू 

युवक अजित यादव के कैरेक्टर को जोड़ कर पूर्वांचल में व्याप्त जातिवाद की लड़ाई के प्रतिफल स्वरूप होने वाले खूनी अंजाम को चित्रित किया गया है।

 जातिवाद और वर्चस्व की लड़ाई की दुष्परिणामों को इंगित करती इस संदेशपरक वेब श्रृंखला के मुख्य कलाकार अभिमन्यु सिंह, गोविंद नामदेव, शलीन भनोट, फ्लोरा सैनी और दयाशंकर पांडेय आदि हैं।


बकौल हैदर काज़मी 'मस्तानी' सार्थक और प्रगतिशील सिनेमा के लिए एक बेहतर मंच बनेगी। अभी तो शुरुआत है।

 इस प्लेटफार्म पर हमारी होम प्रोडक्शन की फिल्में तो रिलीज होंगी ही, 

हॉलीवुड की अवार्ड विंनिग फिल्मों को और प्रगतिशील विचारधारा से प्रभावित निर्माताओं की फिल्मों और वेब सीरीज को भी हम अपने ओटीटी प्लेटफार्म पर स्थान देंगे।

संवाद प्रेषक : काली दास पाण्डेय