Ticker

6/recent/ticker-posts

शाहरुख सर मुझे भी राशन किट चाहिए 27 साल से राजू, शाहरुख खान के नाम से जूनियर शाहरुख खान के रूप में स्टेज शोज व बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय भी कर रहे हैं। राजू का मानना


शाहरुख सर मुझे भी राशन किट चाहिए

 27 साल से राजू, शाहरुख खान के नाम से जूनियर शाहरुख खान के रूप में स्टेज शोज व बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय भी कर रहे हैं। राजू का मानना है 

यदि आज उनका जो भी अस्तित्व है, वह शाहरुख खान की वजह से ही है।

उनका मानना है कि माँ-बाप के नाम से किसी बच्चे की पहचान होती है,

 लेकिन उनकी पहचान ही शाहरुख खान के नाम से है।

 उन्होंने बताया कि पिछले ढेड़ साल से कोरोना की वजह से उनके पास ना शोज हैं और ना ही शूटिंग है। 
इतने लंबे समय से वह घर पर बैठे हुए थे। 

एक दिन उनकी पत्नी ने उन्हें लॉकडाउन के कारण परेशान लोगों की मदद करने को कहा तो इस पर 

राजू ने कहा कि उनकी खुद की ऐसी स्थिति में वह लोगों की मदद कैसे कर सकते हैं। 

उनकी पत्नी ने उन्हें समझाते हुए बताया कि वह उनके पास तो वह है जो किसी अन्य के पास नही है। 

उनकी पत्नी ने कहा आपके पास शाहरुख खान का नाम है, आप उसका फायदा क्यों नही उठाते। 
यदि शाहरुख सर के नाम से और आपकी मेहनत से किसी की सहायता हो जाये तो कितनी अच्छी बात होगी।  

उनकी पत्नी ने उन्हें एक टैगलाइन भी दी कि "आप मेरे कलाकारों को राशन किट दो मैं आपके लिए फ्री में शोज करूँगा।" । 

यह लाइन राजू ने अपने दोस्त सुभाष दावे के साथ साझा की, और कलाकरों

 के लिए राशन किट इकट्ठा करने में उनकी सहायता करने को कहा। 
   

 और फिर क्या था, सुभाष दावे ने राजू की नेक भावनाओं को समझते हुए 

उनका साथ देते हुए उन्हें सबसे पहले उमेश कोठारी से 15 राशन किट उपलब्ध कराए। 

उन राशन किट को राजू ने उन लुकलाइक्स कलाकारों में बाँटा जिन्हें इसकी जरूरत थी। 

और इस तरह एक नई शुरुआत हुई। 
 
  उसके बाद फ़ूड ड्राइव संस्था की तरफ से 16 राशन किट,

 फ़ैयाज़ शेख की तरफ से 25 राशन किट, विद्यार्थी सेवा संघ की तरफ से 17 राशन किट,

 राष्ट्रीय सेवा संघ की तरफ से 26 राशन किट, राजू भाई पटेल राजहंस बिल्डर एंड डेवलपर्स की तरफ से 17 राशन किट, 

नवीन भाई की तरफ से 5 राशन किट, दीपक भाई की तरफ से 2 राशन किट, 
सुनील नथानी की तरफ से 9 राशन किट, 

गुरु जी की तरफ से 1 राशन किट, देवांग भाई की तरफ से 1 राशन किट, 

इस तरह ये सारी राशन किटों को राजू रहिकवार ने हर श्रेणी के कलाकारों में बांटा।

 राजू ने बताया कि लुकलाइक्स के अलावा 

डांसर्स, सिंगर, म्यूजिशियन, कोरियोग्राफर्स, मेकअप आर्टिस्ट, हेयर ड्रेसर, 

स्पॉट बॉय, तकनीशियन, करैक्टर आर्टिस्ट, मिमिक्री आर्टिस्ट, कॉमेडियन, लावनी डांसर्स, 

मैजिशियन एवं कई अन्य श्रेणी के 
कलाकारों को यह राशन किट बांटी गई। 

        राजू रहिकवार का कहना है उन्होंने जब से होश संभाला है तब से आज तक उनका घर और काम शाहरुख खान के नाम से चलता है। 
वह कहते हैं कि अब यदि मेरे जरिये शाहरुख सर के नाम से ही कई अन्य घर भी चल रहे हैं तो इसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूँ। 

जिस प्रकार ईश्वर किसी नेक काम को करने के लिए किसी अच्छे इंसान को चुनता है, 

उसी प्रकार लगता है शाहरुख सर ने अपना नाम व शक्ल देकर मुझे लोगों की मदद करने को चुना होगा।

 राजू कहते हैं कि उन्हें फक्र है कि लोग उन्हें जूनियर शाहरुख खान कहकर पुकारते हैं। 

राजू को आज सैकड़ों दुआएं यदि मिल रही हैं तो इन सबका क्रेडिट वह शाहरुख खान को देते हैं। 

राजू रहिकवार ने बताया कि आज भी उनके पास एक दिन में 10 से 15 कॉल्स आते हैं 

जिनमे लोग उनसे राशन किट की डिमांड करते है और कहते हैं कि शाहरुख सर मुझे भी राशन किट चाहिए