Ticker

6/recent/ticker-posts

अक्षय कुमार ने एक विद्यालय भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये का दान दिया


अक्षय कुमार ने एक विद्यालय भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये का दान दिया


             
  अभिनेता अक्षय कुमार ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित तुलैल घाटी के 

नीरू गांव में एलओसी चौकी पर तैनात बीएसएफ के जवानों के द्वारा आयोजित 

समारोह में पहुँच कर निकटवर्ती इलाकों का जायज़ा लिया और सैनिकों के साथ उन्होंने लंबे समय तक बातचीत की।
 उन्होंने गांव के स्थानीय लोगों के साथ डांस भी किया।

 नीरू गांव गुरेज सेक्टर की तुलैल घाटी में नियंत्रण रेखा के पास स्थित है। 

शिक्षा के लिए इन दुर्गम इलाकों में बच्चों और उनके अभिभावकों काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। 
उस इलाके के लोगों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए अक्षय कुमार ने 

नीरू गाँव में एक विद्यालय भवन के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया है। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विद्यालय का नाम अक्षय कुमार के  पिता हरिओम भाटिया के नाम पर रखा जाएगा।

संवाद प्रेषक : काली दास पाण्डेय