Ticker

6/recent/ticker-posts

*Dettol Handwash ने राजू रहिकवार को किया सम्मानित*कोरोना काल में कई लोग हर प्रकार से जन-सामान्य की मदद के लिए सामने आए।


*Dettol Handwash ने राजू रहिकवार को किया सम्मानित*


कोरोना काल में कई लोग हर प्रकार से जन-सामान्य की मदद के लिए सामने आए।

 उन्हीं लोगों में से फ़िल्म एक्टर एवं जूनियर शाहरुख खान राजू रहिकवार भी लोगों की मदद करने के लिए सामने आए। 

कोरोना काल के शुरुआत से लेकर अब तक राजू रहिकवार ने सैकड़ों लोगों की मदद की है। 

कई लोग उनके इस नेक काम मे उनका समर्थन करने के लिए सामने भी आये।

 राजू रहिकवार ने बताया कि उन्होंने लोगों की मदद करने के लिए फ़िल्म इंडस्ट्री से संबंधित 

लोगों को राशन किट बांटने के साथ-साथ कॅश एवं कई अन्य तरीकों से उनकी सहायता की। 
      

    राजू रहिकवार के इस काम को सराहने के लिए कई लोगों ने उनका हौसला बढ़ाया। अभी हाल ही में

 *Dettol Handwash* कंपनी की तरफ से राजू रहिकवार को *#DettolSalutes* के 

अंतर्गत उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्य के लिए धन्यवाद कहा गया। 

डेटोल कंपनी की तरफ से राजू रहिकवार को एक मेल आया, जिसमे 

*Dettol Handwash* ने उन्हें डेटोल के एक बोटल पर उनकी तस्वीर लगाकर उन्हें लोगों की मदद करने के लिए धन्यवाद कहा। 

साथ ही *Dettol Handwash* ने लिखा कि "जब पूरा देश टेस्टिंग कराने में व्यस्त था, 

उस वक्त आप निःस्वार्थ भाव से सामने आए और लोगों की सहायता करने के लिए खड़े हुए।" 
   

  जूनियर शाहरुख राजू रहिकवार का कहना है कि यदि उनके काम को कोई सराह रहा है तो इसके पीछे कई और भी लोगों की मेहनत है 

जिनका वह शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। 

राजू रहिकवार जिनका शुक्रिया अदा करते हैं उनमें सुभाष दबे, 

राजू भाई पटेल, आयुष जडेजा, नागेश भुरभुरे, राजेश मलाया, एक्टर शिवम रॉय प्रभाकर, 

MLA मधु भाई श्रीवास्तव, रफ़ीक़ शेख, RSS, फ़ैयाज़ शेख, मुराद डोसानी, सुनील नथानी, गुरुजी, देवांग भाई, 

अरविंद भाई पटेल, उमेश कोठारी, फ़ूड ड्राइव संस्था,

 विद्यार्थी सेवा संघ, नवीन भाई, दीपक भाई, आकाश राजपाल एवं अन्य लोग शामिल हैं। 

राजू का कहना है कि इन सबके सहयोग से ही वह कोरोना काल से पीड़ित लोगों की मदद कर पाए। 
       
साथ ही राजू रहिकवार *Dettol Handwash* कंपनी का भी शुक्रिया अदा करते हैं 

कि कंपनी ने उनके कार्य को समझा और इस नेक कार्य को करने के लिए उनका धन्यवाद किया