Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ कृष्णा चौहान ने काजोल की बहन ऎक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी को लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2021 देकर किया सम्मानित


डॉ कृष्णा चौहान ने काजोल की बहन ऎक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी को लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2021 देकर किया सम्मानित

बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस तनुजा की बेटी और काजोल की बहन ऎक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी को डॉ कृष्णा चौहान ने लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2021 देकर सम्मानित किया। 

आज कृष्णा जन्माष्टमी के दिन डॉ कृष्णा चौहान ने तनिषा मुखर्जी को भगवत गीता भेंट में दिया। 


तनीषा मुखर्जी ने बताया कि लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2021 पाकर मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। 

मैं इसके आयोजक डॉ कृष्णा चौहान का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।  


बता दें कि बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर और लीजेंड दादा साहेब फालके अवार्ड के फाउंडर 

डॉक्टर कृष्णा चौहान ने मेयर हॉल जूहू, मुम्बई में लीजेंड दादा साहेब फालके अवार्ड २०२१ भव्य पैमाने पर आयोजित किया। 

इस अवार्ड फंक्शन में बहुत सारी सेलेब्रिटीज़ ने शिरकत की।

 दक्षिण मध्य मुंबई चेम्बूर से शिवसेना सांसद राहुल शेवाले यहां मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। 
इस पुरस्कार समारोह में दादा साहेब फालके के ग्रैंडसन चंद्रशेखर पुसाल्कर भी चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद थे। 

साथ ही मशहूर संगीतकार अनु मलिक, पद्मश्री अनूप जलोटा, गजेंद्र चौहान, मुकेश ऋषि, 

एक्टर सिद्धार्थ निगम, अरुण बख्शी, अनिल नागरथ, एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी, नीलम पांडे, दीप्ति तिवारी, 

गीतकार सुधाकर शर्मा, निर्देशक आलोकनाथ दीक्षित, निर्देशक दिनकर कपूर, 
ब्राइट आउटडोर के सीएमडी डॉ योगेश लखानी को भी इस पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवार्ड फंक्शन के स्पेशल गेस्ट थे 

साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सुमन तलवार। 

इंटरनेशनल सेलेब्रिटी एंकर सिमरन आहूजा ने इस अवार्ड शो को होस्ट किया जबकि इंटरनेशनल परफॉर्मर शीरीन फरीद, 

जेबा काजी की स्टेज परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया। 

अवार्ड फंक्शन के बाद भी कुछ हस्तियों को सम्मानित किया गया उनमें 
तनीषा मुखर्जी, भरत गोराडिया, 

डॉ योगेश लखानी, हिमांशु झुनझुनवाला, कैलाश मासूम, सन्तोष साहू, अमित मिश्रा और गाज़ी मोइन का नाम उल्लेखनीय है।


उल्लेखनीय है कि केसीएफ प्रेजेंट्स लेजेंड दादा साहेब फालके अवार्ड २०२१ 

इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा 
पुरुस्कार है। कृष्णा चौहान की ओर से 

२६ दिसंबर २०२१ को बोलीवुड लीजेंड अवार्ड २०२१ का आयोजन भी किया जाएगा।बॉलीवुड में अपनी एक 
अलग पहचान रखने वाले कृष्णा चौहान फिल्म निर्देशक होने के हाथ साथ अवार्ड फंक्शन का आयोजन भी करते रहते हैं।

 साथ ही वह कृष्णा चौहान फाउंडेशन भी संचालित करते हैं। 


गौरतलब है कि तनीषा मुखर्जी फ़िल्मी परिवार से सम्बन्ध रखतीं हैं। 

काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी एक्ट्रेस नूतन की भांजी भी हैं। 
तनीषा रामगोपाल वर्मा की फिल्म सरकार में अमिताभ बच्चन और अभिनषेक बच्चन के साथ नजर आई थीं। 

तनीषा ने यशराज बैनर की 
फिल्म नील एंड निक्की की थी। 

 तनीषा टीवी शो बिगबॉस सीजन 7 में भी नजर आ चुकी हैं