लखनऊ, आज बॉलीवुड के मशहूर
निर्माता/ निर्देशक श्री पुनीत खरे जी को उत्तर प्रदेश नवरत्न पुरस्कार 2021* से नवाजा गया/
उत्तर प्रदेश नवरत्न पुरस्कार के संस्थापक श्री मेराज अंसारी अधिवक्ता उत्तर प्रदेश नवरत्न पुरस्कार के संस्थापक
ने जानकारी दी की विभिन्न फील्ड में कुछ अलग तरह का काम
करने वाले व्यक्तियों में से 9 लोगों को उनके काम को देखने के बाद पुरुस्कार के लिए उनका चयन किया जाता है
और समाज में अच्छे कामों को देखते हुए उन व्यक्तियो को *नवरत्न पुरस्कार* से नवाजा जाता है.
श्री मेराज ने आगे बताया कि श्री पुनीत खरे जी द्वारा फिल्मो और विभिन्न अवार्ड कार्यक्रमों
द्वारा समाज सेवा की जा रही है आज श्री पुनीत जी ने उत्तर प्रदेश से निकल कर सपनों की नगरी मुंबई में स्ट्रगलर लड़कों और
लड़कियों को एक प्लेटफॉर्म दे कर उनका कैरियर सवारने का कार्य किया। समाज सेवा लगातार की जा रही है
आज श्री पुनीत जी ने उत्तर प्रदेश से निकल कर सपनों की नगरी मुंबई में स्ट्रगलर लड़कों और लड़कियों को एक प्लेटफॉर्म दे कर उनका कैरियर सवारने का कार्य किया है जो कि बहुत ही सराहनीय है।
*उत्तर प्रदेश नवरत्न अवार्ड 2021* को प्राप्त करने के पश्चात श्री पुनीत खरे जी ने कहा कि ये अवार्ड मिलने के बाद मेरी एनर्जी और बढ़ गई है
और मैं इसी तरह से अपना कार्य को समाज के लिए निस्वार्थ भाव से आगे भी करता रहूंगा।