Ticker

6/recent/ticker-posts

*नीरज सिंह और श्रद्धा श्रीवास्तव के ओटीटी प्लेटफॉर्म waft का मुम्बई में हुआ ग्रैंड लांच**कॉमेडियन सुनील पाल रहे चीफ गेस्ट, 2 रियलिटी शोज़ "मिस्टर एंड मिस इंडिया 2022" और रॉ टैलेंट ऑफ इंडिया" आएंगे नए ओटीटी पर

*नीरज सिंह और श्रद्धा श्रीवास्तव के ओटीटी प्लेटफॉर्म waft का मुम्बई में हुआ ग्रैंड लांच*

*कॉमेडियन सुनील पाल रहे चीफ गेस्ट, 2 रियलिटी शोज़ "मिस्टर एंड मिस इंडिया 2022" और रॉ टैलेंट ऑफ इंडिया" आएंगे नए ओटीटी पर*

फ़िल्म डायरेक्टर नीरज सिंह और श्रद्धा श्रीवास्तव के नए ओटीटी प्लेटफॉर्म waft ओरिनजल का ग्रैंड लांच मुम्बई में हुए एक शानदार इवेंट में हुआ।

 यहां सुनील पाल, जावेद हैदर सहित कई हस्तियां गेस्ट के रूप में मौजूद थीं। इस अवसर पर 2 नए रियलिटी शो

 "मिस्टर एंड मिस इंडिया 2022" और रॉ टैलेंट ऑफ इंडिया का लांच भी हुआ। 

अवनीश नरवल और नीरज सिंह इस नए ओटीटी प्लेटफॉर्म के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। 

दीप प्रज्वलित कर के और पूजा करके इस लांच इवेंट की शुरुआत हुई।

नीरज सिंह ने बताया कि waft एक ऐसा ओटीटी प्लेटफॉर्म है, 

जिसमे रियलिटी शो देखने को मिलेंगे। अब तक टीवी चैनल्स पर रियलिटी शोज़ होते आए हैं, 
पहली बार होगा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पे रियलिटी शो का आयोजन किया जा रहा है।

 मिस्टर एंड मिस इंडिया 2022" हमारा एक ऐसा ही रियलिटी शो है। 

हमारा उद्देश्य नए और उभरते हुए कलाकारों को ऑडिशन के 

द्वारा अवसर प्रदान करना और उन्हें उनका हुनर दिखाने का एक प्लेटफॉर्म मुहैया करवाना है। 

श्रद्धा श्रीवास्तव ने बताया कि waft ओटीटी प्लेटफॉर्म पे हमारे दो रियलिटी शोज़ होने जा रहे हैं 
एक मिस्टर एंड मिस इंडिया 2022" और दूसरा "रॉ टैलेंट ऑफ इंडिया"

 जिसके लिए देश भर के 25 शहरों में हम ऑडिशन लेंगे। जनवरी 2022 में उसका ग्रैंड फ़िनाले किया जाएगा।


नीरज सिंह ने बताया कि इस ओटीटी पर फिल्मे, वेब सीरीज के साथ रियलिटी शोज़ भी होंगे। 

रिएलिटी शो के ऑडिशन के लिए भी लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर एक मिनट का अपना वीडियो भेज सकते हैं।
 हमारी क्रिएटिव टीम उसके आधार पर 

फैसला लेगी। इसका फ़िनाले मुम्बई में जनवरी 2022 में होगा। 

सुनील पाल ने यहां नीरज सिंह और श्रद्धा श्रीवास्तव को बधाई देते हुए कहा कि इस कोरोना काल मे ओटीटी की काफी अहमियत बढ़ गई है। 

ऐसे में waft ओटीटी प्लेटफॉर्म को लांच करना सभी के लिए बेहतर कदम है। 

इससे तमाम कलाकारों, टेक्नीशियन को और अधिक काम मिलेगा।


श्रद्धा श्रीवास्तव ने कहा कि हम अपने ओटीटी चैनल की शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

 इस तरह के रियलिटी शोज़ किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पे नही आए हैं। मैं लखनऊ से हूं और वहां मैंने कई इवेंट्स करवाए हैं। 

मॉडलिंग और एक्टिंग का लोगों में बहुत क्रेज है। 

सुनील पाल ने बताया कि आज ओटीटी ने क्रिएटिव कार्य करने वालों के लिए एक नया द्वार खोल दिया है।

 अपने बजट में लोग ओटिटी पर अपना टैलेंट दिखा सकते हैं।

 नए लोगों को इंडस्ट्री ने भी हमेशा प्रोत्साहित किया है क्योंकि नए लोगों के पास नया कंटेंट नई चीज होती है। 


नीरज सिंह ने प्रोग्राम के अंत मे सुनील पाल, जावेद हैदर सहित तमाम मेहमानों और मीडिया कर्मियों का शुक्रिया अदा किया।
    
 *कोरील राजेश कुमार*