फिल्म-'ब्लैक फॉरेस्ट' की शूटिंग उत्तर प्रदेश में होगी
क्रन्तिकारी बिरसा मुंडा के जीवन गाथा पर बायोपिक फ़िल्म-'बिरसा-द आयरन मैन', के बाद ऐतिहासिक फ़िल्म-
झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई' और 'शहीद चंद्रशेखर आज़ाद' जैसी सफल फिल्मों का
निर्माण व निर्देशन कर चुके फिल्मकार राजेश मित्तल उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के
निकटवर्ती इलाकों में अपनी नवीनतम फिल्म-'ब्लैक फॉरेस्ट' की शूटिंग करेंगे।
बॉलीवुड में राजेश मित्तल को छोटे बजट की फिल्मों का स्टार मेकर माना जाता है।
80 के दशक से बॉलीवुड में क्रियाशील राजेश मित्तल अब तक 45 हिंदी फीचर फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।
नवोदित प्रतिभाओं को चांस देने में अग्रणी फिल्मकार राजेश मित्तल की फिल्म 'ब्लैक फॉरेस्ट' के सभी गाने
संगीतकार वकील बाबू के संगीत निर्देशन में चार बंगला अँधेरी (मुम्बई) स्थित सना स्टूडियो में रिकॉर्ड किये जा चुके हैं,
जिसे स्वर दिया है उदित नारायण,संगीता मोहिते और अमित सिंह ने।
फ़िल्म निर्माण के साथ साथ अब राजेश मित्तल फ़िल्म वितरण व्यवसाय
से भी जुड़ गए हैं और अपनी प्रतिभा के बदौलत बॉलीवुड में
अपनी एक विशिष्ट छवि कायम कर चुके हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय