Ticker

6/recent/ticker-posts

पानीपत से कोरोना काल संकट मे जान जोखिम में डाल कर सेवा देने वाले चौ गजेंदर सिंह दहिया(गज्जू बाबा) मुम्बई में हुए सम्मानित।


पानीपत  से कोरोना काल संकट मे जान जोखिम में डाल कर सेवा देने वाले चौ  गजेंदर सिंह दहिया(गज्जू बाबा) मुम्बई में हुए सम्मानित।

इस समारोह में डॉक्टर, सफाईकर्मी, पुलिस, पत्रकार और समाजसेवको का हुआ सम्मान।
   

  मैक्सविन ह्यूमनकेअर फाऊंडेशन और ऑर्चिड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।।  

इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि श्री नानजी भाई ठक्कर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम  का आगाज किया गया।

यह प्रोग्राम   गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में  श्री डॉक्टर राजीव अग्रवाल, श्री अभिजीत राणे, श्री गौरी शंकर चौबे जी की मौजूदगी में सुभारम्भ किया गया।

पानीपत से आये हुए चौ गजेंदर सिंह दहिया(गज्जू बाबा)राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक /हिन्दू वेलफेयर फाउंडेशन को  मैक्सवीं ह्यूमनकेअर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष/

संस्थापक शाहबुद्दीन वारसी जी  के साथ  श्री गौरी शंकर चौहान(मेंबर ऑफ फ़िल्म सेंसर बोर्ड ऑफ इंडिया/फाउंडर/प्रेजिडेंट द्वारकामाई ट्रस्ट)को बुके के द्वारा सम्मानित करने का अवसर मिला।


कोरोना काल मे पानीपत एवं समस्त भारतवर्ष में कार्य करने के लिए चौ गजेंदर सिंह दहिया(गज्जू बाबा) को  मुम्बई में शाहबुद्दीन वारसी  के साथ मुख्य अतिथि  श्री नानजी भाई ठक्कर गेस्ट ऑफ ऑनर  
डॉ राजीव अग्रवाल,श्री अभिजीत राणे ,श्री गौरी शंकर चौबे  द्वारा शाल,अवॉर्ड, सर्टिफिकेट  से सम्मानित किया गया।


चौ गजेंदर सिंह दहिया(गज्जू बाबा)ने उपस्थित सभी  अतिथियों एव  श्रोताओ को अपनी आवाज में अवार्ड के लिए सुक्रिया एवं आभारं व्यक्त करते हुए   अपने एवं अपने  एन जी ओ  हिन्दू वेलफेयर फाउंडेशन की जानकारी दी।
 

इस प्रोग्राम में मैक्सविन ह्यूमन केयर फाउंडेशन के मेडिकल सपोर्ट पार्टनर और ऑर्चिड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संस्थापक श्री मोहन चौधरी डॉ, अरुण यादव, डॉक्टर आनंद मिश्रा, मिस्टर महेंद्र और सभी हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद  रहे।  

साथ मे  मैक्सविन ह्यूमन केयर फाउंडेशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष, शहाबुद्दीन वारसी, पदाधिकारी रिजवाना शेख, अशफाक शेख ,आसिफ सैयद, नईम खान, कमर अंसारी, 

कल्पना सूर्यवंशी, के साथ हॉस्पिटल और फाउंडेशन के सभी मेंबर और पदाधिकारियों की  उपस्थिति रही।


मैक्सवीं ह्यूमनकेअर फाउंडेशन के यह प्रोग्राम समस्त भारतवर्ष में एक नया आयाम के साथ साथ अपने नाम के अनुरूप मील का पत्थर साबित कर गया है