Ticker

6/recent/ticker-posts

मुम्बई के मेयर हॉल में 12 फरवरी 2022 को केसीएफ प्रस्तुत तीसरे "बॉलीवुड आइकोनिक एवार्ड 2022" का होगा भव्य आयोजन

मुम्बई के मेयर हॉल में 12 फरवरी 2022 को केसीएफ प्रस्तुत तीसरे "बॉलीवुड आइकोनिक एवार्ड 2022" का होगा भव्य आयोजन 


मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर डॉ कृष्णा चौहान  ने अंधेरी मुम्बई में स्थित फाइव स्टार होटल कोर्टयार्ड मेरिएट होटल में अपनी केसीएफ एंटरटेनमेंट मैगज़ीन का कवर लांच किया साथ ही इस खास मौके पर केसीएफ कैलेंडर का डिजाइन भी लांच किया गया।

 इस अवसर पर केसीएफ के फाउंडर डॉ कृष्णा चौहान और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ परिन सोमानी के अलावा पब्लिसिटी डिज़ाइनर आर राजपाल भी मौजूद थे।

डॉ कृष्णा चौहान ने यहां मीडिया से बात करते हुए बताया कि 

12 फरवरी 2022 को केसीएफ प्रेजेंट्स तीसरे बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2022 का आयोजन मुम्बई के मेयर हॉल में किया जा रहा है।

 और यहीं केसीएफ एंटरटेनमेंट मैगज़ीन लांच की जाएगी साथ ही इस विशेष अवसर पर 12 पेज का शानदार केसीएफ कैलेंडर भी लांच किया जाएगा।


डॉ कृष्णा चौहान ने आगे बताया कि इस अवार्ड फंक्शन में तमाम अवार्डी को और आए हुए तमाम मेहमानों को यह मन्थली मैगज़ीन भेंट की जाएगी। सभी उपस्थित लोगों को केसीएफ कैलेंडर भी दिया जाएगा।

मोटिवेशमल स्पीकर डॉ परिन सोमानी ने यहां डॉ कृष्णा चौहान का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि मुझे केसीएफ एंटरटेनमेंट मैगज़ीन के कवर पेज पर छापा गया है। डॉ कृष्णा चौहान को उनकी मैगज़ीन और कैलेंडर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

डॉ कृष्णा चौहान ने 2021 के आखरी दिन एक बड़ा धमाल इवेंट किया। 

केसीएफ और केसीपी द्वारा 31 दिसम्बर 2021 को मिस एंड मिसेज इंडिया ऑनलाइन बयूटी कांटेस्ट 2021 का आयोजन किया गया।

 इस ब्यूटी कांटेस्ट के ज्यूरी मेम्बर्स में डॉ परिन सोमानी, आर राजपाल और अविनाश गोयल का नाम उल्लेखनीय है। 

मिस एंड मिसेज इंडिया ऑनलाइन बयूटी कांटेस्ट 2021 की मिस की विनर हैं मानवी त्रिपाठी, जो यूपी देवरिया की रहने वाली ऎक्ट्रेस हैं। 

फिलहाल मुम्बई में रहती हैं। वहीं मिसेज का पुरुस्कार फरहा अंजर खान को दिया गया जो दिल्ली की रहने वाली ऎक्ट्रेस व राईटर हैं।


डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करवाने के मामले में सबसे चर्चित शख्सियत माने जाते हैं।

 उनका एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होता है और वह अपने नेक्स्ट पुरुस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं।

 नए साल 2022 में वह मुम्बई में "बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2022" करवाने जा रहे हैं, जिसकी चर्चा अभी से शुरू हो गई है। 

केसीएफ द्वारा यह अवार्ड लगातार तीसरे वर्ष आयोजित किया जा रहा है।


12 फरवरी 2022 को आयोजित होने वाले इस शानदार अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद होंगी।

 लगातार कई घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में ऑडिएंस का खूब मनोरंजन भी होने वाला है, कई डांस परफॉर्मेंस भी पेश की जाएगी।  

इस अवार्ड शो के आयोजक कृष्णा चौहान की प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वह नए साल में नया धमाल मचाने को तय्यार हैं।

 केसीपी (कृष्णा चौहान प्रोडक्शनस) के अंतर्गत वह नए साल में फ़िल्म भी शुरू करने वाले हैं जिसका सब्जेक्ट यूनिक होगा।  

आपको बता दें कि बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2022 से सम्मानित होना सबके लिए बड़े गर्व की बात होती है। 

यह प्रतिष्ठित सम्मान पाकर पुरुस्कृत हस्तियां खुश होती है और कृष्णा चौहान के जज़्बे को सलाम करती हैं। 

केसीएफ और केसीपी द्वारा प्रस्तुत चर्चित व प्रतिष्ठित " बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड-2022' का मुम्बई में 12 फरवरी को आयोजन होगा। 

कृष्णा चौहान फाउंडेशन प्रस्तुत इस तीसरे बॉलीवुड आयकोनिक एवॉर्ड फंक्शन में पिछले वर्ष की भांति अगले वर्ष भी बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज़ तथा मीडिया जगत के दिग्गजों को ये गौरवपूर्ण एवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। 


इस अवसर पर बॉलीवुड की सेलिब्रिटीज़ तथा सोशल वर्क के लिए कई हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

अपने आप में अनूठे और बेहद खास इस एवार्ड शो के आयोजक बॉलीवुड फ़िल्म निर्देशक कृष्णा चौहान हैं,

 जो पिछले कई वर्षों से इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के अंतर्गत कृष्णा चौहान

 कई एवार्ड्स शो का आयोजन करते आये हैं। केसीएफ के अंतर्गत बॉलीवुड लीजेंड एवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक एवॉर्ड, 

लीजेंड दादासाहेब फाल्के एवॉर्ड और महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जाता रहा है। 

4 मई 2022 को अपने बर्थडे के दिन डॉ कृष्णा चौहान लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2022 का आयोजन करने वाले हैं

। 2 अक्टूबर 2022 को महात्मा गांधी रत्ना अवार्ड 2022 और दिसम्बर 2022 में बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड का आयोजन करेंगे