Ticker

6/recent/ticker-posts

आज हम बात कर रहे हैं एक उभरते हुए युवा कलाकार की जिन्होंने कड़े संघर्ष के साथ फिल्मी दुनिया में अपना एक मुकाम हासिल किया और स्थान कायम कर लिया। हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के राकेश अहिरवार(Rakesh ahirwar) की


आज हम बात कर रहे हैं एक उभरते हुए युवा कलाकार की जिन्होंने कड़े संघर्ष के साथ फिल्मी दुनिया में अपना एक मुकाम हासिल किया और स्थान कायम कर लिया। 

हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के राकेश अहिरवार(Rakesh ahirwar) की।

राकेश अहिरवार एक थिएटर कलाकार हैं जो गत 5 वर्षों से फिल्मी दुनिया बॉलीवुड में अपना परचम लहरा रहे हैं।

यह मूलतःमध्य प्रदेश के इटारसी शहर के रहने वाले हैं। इन्होंने अपनी शिक्षा भोपाल में रहकर पूरी की है।

वही इन्होंने थिएटर प्ले से जुड़ने का निर्णय लिया। 

वहीं इन्होंने रेज़नल मूवी में काम किया उसके बाद इन्होंने (bollywood) मुंबई की तरफ रुख कर लिया 

और उन्होंने वहां कड़ा संघर्ष और काफ़ी विपत्तियों का सामना करते हुए एक मुकाम हासिल किया 

उन्होंने अब तक 20 से ज्यादा शॉर्ट फिल्मों में lead role में काम किया है 

और उन्होंने कुछ वीडियो एल्बम में काम किया है जो     Mx player एबं  hungama. com पर रिलीज हो चुके हैं। इसके अलावा इन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया

इन्होंने टीवी सीरियल "श्रद्धा गांव की बेटी" second lead !"अजब सास की गजब बहू' with हिमानी शिवपुरी" मां संतोषी & tv
सूर्यपुत्र कर्ण sony tv  बाल कृष्णा bigmagic मेरी सासू मां ज़ी tv आदि। 

इनकी 2 शॉर्ट फिल्म अवार्ड में भी नॉमिनेट हुई है। the postcard (2016) & afsar education first

इन्होंने कई थिएटर नाटकों में भी काम किया है जैसे सैंया भए कोतवाल, एक था गधा "उर्फ अलादाद खां", 

भय कृपत कपाला, एक प्रस्ताव, etc! इनकी एक वेबसेरीस comedy से भरपूर आने वाली है जो MX player पर रिलीज होगी।