शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा
27 फरवरी 2022 को शहीद चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस भव्यता एवं समस्त पानीपत जिले में मनाने के उद्दस्य से 16 तारीख 2022 दिन बुधवार को भाजपा ,किसान मोर्चा ,पानीपत जिला अध्यक्ष महावीर सिंह दहिया की अध्यक्षता में पानीपत में सेक्टर 24 में अग्रवाल भवन में मुख्यतिथि के रूप में भाजपा हरियाणा प्रदेश
,किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह मांढी, भाजपा पानीपत जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता का भव्य तरीके से शानदार स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर पानीपत भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह ने भाजपा पानीपत जिला प्रभारी सरदार गुलाब सिंह एवं भाजपा करनाल जिला अध्यक्ष नरेंद्र मोदी, पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मपाल जागलान,भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र संधू ,उपाध्यक्ष ऋषि पाल रावल,
जिला महामंत्री रविंद्र भाटिया, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष रामवीर चौहान(अंबाला) का बुके देकर सम्मानित/ स्वागत किया गया।सभी आए हुए अतिथियो का शानदार तरीके से फूल मालाओं के द्वारा स्वागत किया गया
एवम किसान मोर्चे की मीडिया सह प्रभारी अनु भाटिया के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का भारतीय संस्कृति के हिसाब से (अतिथि देवो भव)तिलक करके उनका मान सम्मान किया गया।
भाजपा हरियाणा प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य दिनेश पुजारा अच्छे से मंच संचालन करते हुए जानकारी देते हुए कहा कि भले ही हमारा पानीपत का किसान मोर्चा देर से एक गठित हुआ हो लेकिन
हम आप सब को पूरा विश्वास दिला रहे हैं कि 27 फरवरी २०२२ को पानीपत में ऐसा जलजला लेकर आएंगे कि आपको खुद महसूस होगा कि पानीपत किसान मोर्चा बहुत ज्यादा मजबूती से कदम रख रहा है और किसान मोर्चे पानीपत जिला
अध्यक्ष महावीर सिंह ने बहुत ही मेहनत करके अपनी टीम को गठित किया है, और पानीपत की समस्त किसान मोर्चा जिला की टीम उनके साथ कदम से कदम मिलाते हुए , पूर्ण निष्ठा से सहयोग कर रही है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ईश कुमार राणा ने जानकारी दी कि जनवरी में सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पूरे भारतवर्ष में बहुत ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गई थी,
सबको यह लगता था कि यह कार्यक्रम यहीं रुक जाएगा क्योंकि जब तक कांग्रेस सरकार रही है,
उन्होंने आज तक कभी भी किसी भी शहीद का सम्मान नहीं किया ना ही उनकी गाथाएं किसी के सामने आने दी। ना ही बच्चों को उनके बारे में पता है, सिर्फ एकमात्र भाजपा सरकार ही ऐसी सरकार है ,
जो अपने कार्यकाल में देश पर जान/कुर्बान देने वालों का पूरा मान सम्मान कर रही है और उनकी जयंती और बलिदान दिवस पूरे धूमधाम के साथ मनाती भी है
एवं उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की कोशिश भी कर रही है। भाजपा सरकार का कार्य सिर्फ यह नहीं है कि उन्होंने वोट बैंक की राजनीति करनी है,
भाजपा सरकार का मकसद सिर्फ राजनीति करना ही नहीं है और ना ही सिर्फ सत्ता पाना है बल्कि भाजपा सरकार अगर कोई कुछ भी गलत कार्य करता है
या भ्रष्टाचार करता है तो उन पर नकेल कसने में भी गुरेज नहीं करती है। भाजपा सरकार का मकसद यह है अपनी संस्कृति को बचाना है।
भाजपा सरकार का मकसद है कि अपने देश को बचाना, भाजपा सरकार पूरे भारत देश को एक योग गुरु एक विश्व गुरु के रूप में स्थापित करना चाहती है। भाजपा सरकार पूरे विश्व में हिंदुस्तान को चमकाना चाहती है
,इसीलिए भाजपा सरकार ने अब तक जितने भी हमारे शहीद हुए हैं आजादी के समय, जितने भी जवानों ने अपनी शहादत दी है उन सब की गाथाएं पूरे विश्व के सामने लेकर आना उनके गाथाओं को बच्चों के सामने प्रस्तुत करना चाहती है,
ताकि बच्चे उनके बताए हुए रास्ते पर चल सके, मरते दम तक जिसने बोला था(शहीद चंद्रशेखर आजाद) मैं आजाद जिया हूं और आजाद ही मरूंगा आज तक यह बातें कभी भी कांग्रेस सरकार ने हमारे परिवारों की आगे क्या, हमारे बच्चों के सामने नहीं आने दी ,ना ही इसे आज तक कभी स्कूलों में पढ़ाया गया।
भाजपा किसान मोर्चा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री सुखविंदर सिंह मांडी ने किसान मोर्चा के ऊपर एक नारा दिया कि मोर्चा में मोर्चा किसान मोर्चा। उन्होंने बताया कि कैसे करोना काल में किसान मोर्चा ने मास्क वितरण किया,
कैसे कइयों के पास खाना नहीं था उनके पास खाना पहुंचाया। कैसे सैनिटाइजर वितरण की है। कैसे हेल्प डेस्क काम किया चाहे तिरंगा यात्रा हो,
सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती हो, हर जगह किसान मोर्चा सबसे आगे रहा है। इसलिए हरियाणा में यह नारा बोला जाता है कि मोर्चे में मोर्चा किसान मोर्चा।
यह वीरों की भूमि है बहादुरों की भूमि है, क्योंकि भारतदेश/ हरियाणा की भौगोलिक दृष्टि से सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है, जो भी बाहर से आक्रमणकारी आए ,
जबदिल्ली को लूटने की योजना लेकर आए देश पर कब्जा करने के इरादे से आए उन सब को दिल्ली जाने के लिए हरियाणा पार करना पड़ता था बहुत लड़ाई है देखी, बहुत युद्ध हुए।
जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने जानकारी दी कि ऐसी अनेक अनगिनत गाथाएं हैं
अनगिनत कहानियां है जो आज तक कांग्रेस ने कभी भी हमारे सामने नहीं आने दी कितने ही शूरवीर भारत मां की आजादी के लिए बलिदान हुए इस भारत मां की मिट्टी पर कुर्बान हुए शहादत पाई ।
लेकिन आज तक कभी भी कांग्रेस ने एक परिवार के अलावा किसी अन्य आगे नहीं आने दिया।
जबकि सबसे ज्यादा कुर्बानियां जिन्होंने करी है उनका आज तक किसी को भी पता नहीं चला एकमात्र भाजपा सरकार ही ऐसी है जो आजादी का अमृत महोत्सव मनाती है,
मनाते हुए एक छोटा सा प्रयास करते हुए सभी को मिलजुलकर एक साथ चलने में विश्वास रखती हे।
आज तक आजादी के समय जितने भी हमारे क्रांतिकारी शहीद हुए हैं जितने भी लोगों ने शहादत दी है उन सब की गाथाएं उन सब की जयंती हम उन सब के बलिदान दिवस सबके सामने लेकर आना चाहती हैं,
क्योंकि कांग्रेस ने आज तक यह सामने आने ही नहीं दिया इससे पहले सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती युवा मोर्चा ने युवा मोर्चा के सहयोग से पूरे भारतवर्ष में हर जगह पर मनाई गई।
हर स्थान पर 75 लोगों ने खड़े होकर सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी। जय हिंद बॉस के नारे से पूरा देश गुंजायमान हो गया था।
लाला लाजपत राय की जयंती व्यापारी प्रकोष्ठ और व्यवसाय प्रकोष्ठ के सौजन्य से भाजपा के साथ पूरे धूमधाम से मनाई गई और इस बार चंद्र चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस किसान मोर्चे को जिम्मेदारी दी गई है।
भाजपा सरकार जब भी कोई कार्य करती है उसका पीछे एक ही मकसद होता है कि जनसंपर्क बनाना चाहे वह मास्क वितरण हो चाहे वह करो ना करो ना के पास जाने का कार्य हो या कोई भी कार्य हो एक ही है जन संपर्क बनाए रखना ।
अंत में भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह ने बताया कि 27फरवरी २०२२ को हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपको चंद्रशेखर आजाद जी का बलिदान दिवस बहुत ही धूमधाम से
हम बनाकर दिखाएंगे मेरे पूरी कार्यकारिणी की टीम बहुत ही मजबूत है वह मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली है
मैं अपनी टीम के ऊपर पूरा विश्वास करता हूं और मेरी पूरी टीम तन मन धन से आपके साथ पूरा सहयोग करेगी वह बीजेपी पार्टी को बहुत आगे लेकर जाएगी ,
साथ की साथ किसान मोर्चा पानीपत अब आगे से अपने क्रांतिकारियो की शहादत को जो गुमनामी में हो चुके ही है,उन्हें आगे लाएंगी ।
महावीर सिंह ने सभी उपस्थित अतिथियों का इस प्रोग्राम को सफल बनाने एवम सभी पानीपत जिले की टीम को उपस्थित हुए,उसके लिए आभार एवं धन्यवाद जताया।
मुख्य रूप से भाजपा किसान मोर्चा एवं अन्य से ईश्वर मराठा सुरेंद्र सिंह , मंथन शर्मा ,विकास शर्मा ,करमचंद,
बनारसीदास, खुशी राम ,मनोज दहिया, राजेंद्र सिंह छोकर ,अनीता रानी, आजाद खलीला, प्रदीप रावल, बलविंदर आर्य,
अजमेर सिंह, योगेश शर्मा ,सुनील कपूर, अभिमन्यु शर्मा, शिवम कटारिया, बीनू कावड़ी ,राजेश आलुपुर, हुकमचंद खलीला, सुभाष नारायणा ,प्रवीण कुमार ,
सत प्रकाश बराना, ईश्वर मराठा रविंद्र रावल और ऋषि पाल रावल, अमित कुमार, दलेल सिंह, गुलाब सिंह मुनक, सत प्रकाश त्यागी, डॉक्टर जोगेंद्र जांगड़ा, महेश त्यागी ,मनीष जांगड़ा उपस्थित रहे।