Ticker

6/recent/ticker-posts

बंजारा फिल्म "सेवादास" का पिक्सल्ड स्टुडिओ,अंधेरी,मुंबई मे सफल प्रिमीयर ...आज दिनांक 25 मार्च को दोपहर 12 : 00 बजे बंजारा फिल्म सेवादास का प्रिमीयर शो पिक्सल्ड स्टुडिओ,अंधेरी,मुंबई मे बडे शानदार तरिके से संपन्न हुआ।


बंजारा फिल्म "सेवादास" का पिक्सल्ड स्टुडिओ,अंधेरी,मुंबई मे सफल प्रिमीयर ...

आज दिनांक 25 मार्च को दोपहर 12 : 00 बजे बंजारा फिल्म सेवादास   का प्रिमीयर  शो पिक्सल्ड स्टुडिओ,अंधेरी,मुंबई मे बडे शानदार तरिके से संपन्न हुआ।

 तेलंगना राज्य मे निर्मीत बंजारा भाषा की फिल्म सेवादास की पुरी टीम प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंची। 

इस फिल्म के निर्माता श्री हरिसिंग नाईक, विनोद रैना ईसलावत और सिताराम नाईक अपने पुरे टीम को लेकर समुचे भारत देश का दौरा कर रही है।

 इस फिल्म का दिग्दर्शन फिल्म के हिरो(नायक) तथा कथा एवं संवाद लेखक KPN चौहान ने किया है। 

KPN चौहान ने लिखे सदाबहार गितों का और फिल्म का संगीत दिग्दर्शन प्रख्यात संगीतकार भोले सर ने किया है। 

प्रमुख भुमिकाएं KPN चौहान, भानुचंदर, प्रिती आसराणी, चलाकी चंटी, 

विजया रंगाराजु, फिशव्यंकट के साथ-साथ टाॅलीवुड तथा बाॅलीवुड के प्रसिद्ध नायक और खलनायक, गब्बर ईज बॅक फेम खलनायक सुमन ने निभाई है। 

फिल्म मे बंजारों के भगवान श्री संत सेवालाल का बहुमान रखते हुए  बंजारों की संस्कृती और रहन-सहन को बहुतही खुबसूरती से दर्शाया गया है।

 मुंबई मे प्रिमीयर शो की सफलता के लिए AIBFF के राष्ट्रीय अध्यक्ष चित्रपट निर्माता एवं दिग्दर्शक प्रोफेसर चंद्रकांत काळुराम पवार, 
AIBFF के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजीवकुमार राठोड, AIBFF  महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री राजेश राठोड 

कला-समृद्धी आंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिव्हल के चेअरमन तथा फिल्म निर्देशक श्री रमेश पवारजी ने विशेष सहयोग दिया। 

प्रथम बंजारा बॉलीवुड चित्रपट "संत सेवालाल" के निर्माता-दिग्दर्शक प्रोफेसर चंद्रकांत काळुराम पवार(मुंबई) ने फिल्म सेवादास को बधाई देते हुए

 फिल्म का संक्षिप्त रूप से विश्लेषण किया। उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए समाज की कई महत्वपूर्ण बातोंपर उपस्थितों का ध्यान आकर्षित किया।