Ticker

6/recent/ticker-posts

शेख चांद शेख रतन जी अब हमारे बीच नहीं रहे.... खुदा मरहूम को जन्नत में आला मुकाम अता फरमाए और उनके घर वालों को सब्र अता फरमाए


शेख चांद शेख रतन जी अब हमारे बीच नहीं रहे.... खुदा मरहूम को जन्नत में आला मुकाम अता फरमाए और उनके घर वालों को सब्र अता फरमाए...


जो भी पैदा हुआ उसे एक न एक दिन मरना जरूरी है लेकिन जन्म और मृत्यु के बीच का जो समय है जिसे हम जीवन कहते हैं इस जीवन को हम किस ढंग से जीते हैं यह मायने रखता है और इसकी पावती हमारे मरने के बाद हमारे जनाजे में कितने लोग थे 


और वो क्या सोच रहे थे यही हमारी जिंदगी भर की कमाई होती है... चांद भाई की पहचान माजी काउंसलर माझी उपाध्यक्ष सीनियर कांग्रेसी और रेगुलर मॉर्निंग वॉक का व्यक्तिमत्व था 

उनका...  जब सुबह मॉर्निंग वॉक के लोग रास्ते पर निकल पड़ेंगे तो चांद भाई की जरूर याद आएगी ऐसे ही हमें भी एक दिन जाना है इसकी जानिव हर व्यक्ति के मन में हो.. हेल्दी रहने के लिए मॉर्निंग वॉक कहो स्विमिंग कहो जिम कहो योग कहो यह सब तो करना है किंतु उसके साथ 

इससे भी महत्वपूर्ण कुछ होता है वो हमारा खान-पान होता है उस पर भी हमारा कंट्रोल हो मरना तो तय है किंतु जितने भी दिन जिए स्वस्थ रहे और मस्त रहें ऐसा ना कोई कहे कि रोज मॉर्निंग वॉक करने से क्या होता है

 मरने वाला तो मर ही गया तो भाइयों मैं यह कहना चाहूंगा कि हम जो भी एक्सरसाइज करते हैं वह हमारे शरीर को फिट रखने के लिए हम करते हैं मौत से छुटकारा किसे नहीं है मरना तो है किंतु चलते फिरते मौत आ जाए इससे बेहतर क्या हो सकता है।
खुदावंदे करीम चांद भाई के घर वालों को हिम्मत दे हौसला दे...आमीन